चेहरे के आकार के अनुसार करे अपनी बिंदी का चुनाव
चेहरे के आकार के अनुसार करे अपनी बिंदी का चुनाव
Share:

कुछ लोगो को अपनी आउटफिट्स के साथ मैच करती बिंदी लगाना पसंद होता है.लेकिन उनको यह पता नहीं होता कि उनके चेहरे की शेप के हिसाब से वह उन पर जच रही है या नहीं. 

आइए जाने किस शेप के फेस पर किस तरह के शेप की बिंदी अच्छी लगेगी -

1-राउड शेप फेस पर लंबी बिंदी लगाने से यह चेहरे को वर्टिकल लुक देती है. इससे फेस के कट आउट और एगल्स भी दिखाई देंगे. राउड शेप फेस पर छोटे साइज की गोल बिंदी भी खूब अच्छी लगती है. गोल फोस पर बड़े आकार की बिंदी न लगाएं तो अच्छा है. 

2-ओवल शेप के फेस पर हर तरह के शेप की बिंदी जचती है. आपका फेस ओवल आकार का है तो लंबी बिंदी को छोड़कर किसी भी साइज की बिंदी लगा सकती हैं. 

3-डायमंड शेप फेस यानि छोटा माथा और चौड़ा जॉलाइन. इस तरह के चेहरे पर नुकीले किनारे की बिंदी के अलावा और किसी भी तरह के शेप की बिंदी जचती है. आपका चेहरा भी डायमंड शेप का है तो आप जिस शेप की बिंदी चाहे लगा सकती हैं. 

4-चौड़ा माथा, चौड़ा चिक्सबोन और पतली चिन हो तो इस तरह के चेहरे को हार्ट शेप का माना जाता है. इस फेस की औरतों को बॉर्डर वाली बिंदी लगानी चाहिए. इससे आपका माथा चौड़ा नही दिखाई देगा. 

5-चोरस आकार के चेहरे पर गोल आकार की बिंदी बहुत जचती है. इसके अवाला यू शेप का बिंदी भी आपको ट्रैडिशनल लुक देगी.

अपने पास ज़रूर रखे ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

ग्लैमरस लुक के लिए अपनाये ये तरीके

होंठो पर इस्तेमाल करे फूलो से बनी लिपस्टिक


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -