कार जो सेकण्ड्स में पकड़ती है 100 किलो/घंटे की रफ़्तार
कार जो सेकण्ड्स में पकड़ती है 100 किलो/घंटे की रफ़्तार
Share:

कार कंपनियां तेज रफ़्तार वाली कारे बना रही है, जिनकी रफ़्तार का जूनून ही कुछ अगल है. यह कारे कुछ सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. कार कम्पनियो ने 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी तेज रफ़्तार कारे पेश की थी और अब 8 फरवरी 2017 को ऑटो एक्सपो शुरू होने वाला है, जिसमे पावरफुल कारे आएगी.

2016 ऑटो एक्सपो में आयी तेज रफ़्तार कारे-

1) Jeep Cherokee SRT- इस कर में 8 स्पीड ट्रांसमिशन लगा है. यह कार 5 सेकण्ड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें 6.4 लीटर डीजल इंजन है जो 240hp की पावर और 570Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

2) Hyundai N2025- लिक्विड हाइड्रोजन टैंक कार्बर फाइबर से बनी यह कार 2.8 सेकंड़ में 0 से 100 किमी की रफ्तार लेती है, यह कार ब्रेक लगाने के दौरान लिक्विड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के केमिकल रिएक्शन से ऊर्जा प्रदान करती है.

3) Nissan GT-R - इसमें 3.8 लीटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन 565ps की पावर के साथ 637nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

4) Jaguar XE- टाटा मोटर्स की यह कार 6.8 सेकंड़ में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. जैगुआर XE को 2016 ऑटो एकस्पो को भारत में 39.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) कीमत में लांच किया गया था.

Lamborghini ने Terzo Millennio योजना का किया खुलासा

दिल्ली में ओला और उबर आए सरकार के समर्थन में

जर्मनी में स्कैंडल पर VW की जांच शुरू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -