CBSE NEET 2017 :काउंसलिंग प्रक्रिया अब होगी आरम्भ
CBSE NEET 2017 :काउंसलिंग प्रक्रिया अब होगी आरम्भ
Share:

जैसा की आप जानते ही है की कुछ ही दिनों पूर्व CBSE ने NEET 2017 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.परिणाम के आते ही अब उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग का इंतजार है ,बताया जा रहा है है की यह अखिल भारतीय परामर्श प्रक्रिया 3 जुलाई को शुरू होगी. जहां पर 470 कॉलेजों में MBBS की 65,170  सीटों और 308 मेडिकल कॉलेजों में करीब 25,730 BDS सीटों पर दाखिला मिलेगा.` यह तय किया जाएगा. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीजीएचएस), भारत सरकार 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटा सीटों की काउंसलिंग उसी प्रकार करेगी जिस प्रकार पिछले वर्षों में की गई थी.
 
पंजीकरण, च्वाइस भरना (5 से) और संकेतक सीट: 3 जुलाई से 11 जुलाई (रजिस्‍ट्रेशन11 जुलाई 2017 को केवल 05:00 बजे तक खुलेगा)

च्‍वाइस फाइलिंग और लॉकिंग: 12 जुलाई (12 जुलाई, 2017 को केवल  5 बजे तक)

सीट आवंटन की प्रक्रिया – राउंड 1: 13 जुलाई-14 जुलाई

राउंड 1 परिणाम प्रकाशन: 15 जुलाई

पहला राउंड के खिलाफ मेडिकल अलॉटमेंट पर रिपोर्टिंग/डेंटल कॉलेज: 16 जुलाई से 22 जुलाई(शाम 05:00 बजे तक)

च्‍वाइस फाइलिंग और लॉकिंग (राउंड 2) और नया रजिस्‍ट्रेशन: 1 अगस्‍त से 4 अगस्‍त (रजिस्‍ट्रेशन शाम 05:00 बजे तक होगा)

सीट आवंटन की प्रक्रिया - राउंड 2: 5 अगस्‍त से 7 अगस्‍त

राउंड 2 रिजल्‍ट पब्लिकेशन: 8 अगस्‍त

राउंड 2 के खिलाफ अलॉटेड मेडिकल में रिपोर्टिंग/डेंटल कॉलेज: 9 अगस्‍त से 16 अगस्‍त(शाम 05:00 बजे तक)

रिक्त सीटों का राज्य कोटा में स्थानांतरण: 16 अगस्‍त (05:00 बजे के बाद)

इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस में फर्स्‍ट ईयर सेशन 4 अगस्त से शुरू 

CBSE NEET 2017 : जानिए नीट परीक्षा में किसने किया टॉप

CBSE NEET 2017 के नतीजे हुए घोषित

क्या आप भी एक्टिंग में बनाना चाहते है अपना करियर

12 वीं के बाद ज्योग्राफी में बनाना चाहते है करियर ?

12वीं के बाद करें साइंस के ये कोर्स और बनाएं अपने करियर को बेहतर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -