हाफिज ने बुरहान को दिया था मदद का भरोसा
हाफिज ने बुरहान को दिया था मदद का भरोसा
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान की जमीन को आतंकी गतिविधि के लिये उपयोग करने वाला और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकी संगठन के सरगना हाफिज सईद ने मृतक आतंकी बुरहान वानी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया था। गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय सेना ने आतंकी बुरहान वानी को मार डाला था और इसके बाद से ही कश्मीर में हिसंक प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया।

पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला आतंकी संगठन सरगना हाफिज सईद और कश्मीर में रहने वाले आतंकी बुरहान वानी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का मामला सामने आया है। बताया गया है कि टेलीफोन पर दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई थी और इसमें हाफिज ने बुरहान को न केवल मदद का भरोसा दिया था वहीं यह भी कहा था कि वह कश्मीर की आजादी के लिये लड़ता रहे।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हाफिज ने भारत को धमकी दी थी वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी आतंकी बुरहान वानी को शहीद का दर्जा देने से बाज नहीं आये थे। बताया जाता है कि हाफिज ने वानी से यह कहा था कि वह कश्मीर की आजादी के लिये लड़ाई लड़े और भारत में अपना खौफ फैलाने से दूर नहीं हटे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -