आजम खान बोले बाबरी मस्जिद जहां थी, वहीं बननी चाहिए
आजम खान बोले बाबरी मस्जिद जहां थी, वहीं बननी चाहिए
Share:

रामपुर : इन दिनों राम मन्दिर का मुद्दा जोरों पर है. इस बीच सपा नेता आजम खां ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद जहां है, वहीं बनना चाहिए. उनका आशय दिसम्बर 1949 की स्थिति अनुसार होना चाहिए.

दरअसल इस मुद्दे पर बुधवार को उनके आवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा कि 22/23 दिसंबर वर्ष 1949 की रात को बाबरी मस्जिद जहां थी. वहीं है और वहीं बनना चाहिए. अगर कहीं और मस्जिद बनती है तो जरूरी नहीं है कि वह बाबरी मस्जिद हो. यह कहकर उन्होंने इस मुद्दे को और हवा दे दी.

यही नहीं आजम खान ने पैतरा बदलते हुए कहा कि पशुओं का वध नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने देश भर में एक कानून होने की पैरवी की. केरल, त्रिपुरा, मेघालय, गोवा बंगाल आदि राज्यों की मिसाल देते हुए कहा कियहां भी पशुओं का वध नहीं होना चाहिए. अगर कोई जानवर गली में कटा तो अवैध हो गया और किसी लाईसेंस वाली जगह कटा तो वैध हो गया, यह बात समझ से पर है. असल में पशु हत्या रुकनी चाहिए. आपने पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं वक्फ ट्रिव्युनल के सदस्य सरवत अली खां केनिधन पर शोक जताया.

यह भी देखें

यूपी की बदली फ़िज़ा, मुस्लिमों ने लगाए राम मन्दिर निर्माण के बैनर

हृदय नारायण दीक्षित विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -