उत्तरप्रदेश चुनाव के चौथे चरण में  61% वोटिंग
उत्तरप्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 61% वोटिंग
Share:

उत्तरप्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव का आज चौथा चरण है, राज्य में 12 जिलो की 53 सीट पर आज मतदान हुआ, बता दे की इस चरण में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो की पिछली बार की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है. कुल प्रत्याशियों की संख्या 680 थी जिसमे महिलाएं सिर्फ 9 प्रतिशत थी.

ज्ञात है की राज्य में 1 करोड़ 69 लाख मतदाता है, पिछली बार इन जिलों में 58% मतदान किए गए थे. इन 53 सीटों पर बीजेपी ने 48, बीएसपी ने 53, कांग्रेस ने 25 और सपा ने 33 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.चौथे चरण में 5 बजे तक फतेहपुर में 59.24%, प्रतापगढ़ में 54.73%, कौशांबी में 54.83%, इलाहाबाद में 54.48%, जालौन में 57.67%, झांसी में 65.60%, ललितपुर में 71.44% महोबा में 64.95% हमीरपुर में 61.50% बांदामें 59.22% चित्रकूट में 60.39% रायबरेली में 60.33% मतदान हुआ.

2012 के चुनाव में इन 53 में से सपा ने 25 सीटे, बसपा ने 15 सीटे, कांग्रेस ने 6 सीटे, बीजेपी ने 4 सीटे , पीस पार्टी ने 3 सीटे जीती थी. 2012 में इन 209 सीटों पर 61.66% वोटिंग हुई थी. 30 वर्ष बाद ऐसा हुआ है, जब उत्तरप्रदेश के हर चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. ये भी बता दे की 2012 में चौथे चरण में 58.7% वोटिंग हुई थी. बता दे की पहले चरण में 73 सीटों पर 64.22% मतदान दर्ज किया गया, दूसरे चरण में 67 सीटों पर 65.29%, तीसरे चरण में 69 सीटों पर 61.16% मतदान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़े 

UP Election शाम 4 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान

BJP को सत्ता मिली तो बंद हो जाऐंगे कत्ल खाने

BJP आई तो खत्म कर देगी आरक्षण- मायावती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -