बिगड़े  NPA के कारण RBI ने चार बैंकों को निगरानी में लिया
बिगड़े NPA के कारण RBI ने चार बैंकों को निगरानी में लिया
Share:

नई दिल्ली : बढ़ते फंसे कर्ज यानी एन.पी.ए.सभी बैंको की बड़ी समस्या है.इसी समस्या से जूझ रहे चार बैंकों की हालत नहीं सुधरते देख रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने इन चार बैंकों को अपनी निगरानी में ले लिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों की सूची में आई.डी.बी.आई., इंडियन ओवरसीज बैंक (आई.ओ.बी.) और यूको बैंक शामिल हैं. इस सूची के चौथे बैंक का नाम अभी ज्ञात नहीं हो पाया है.

सूत्रों के अनुसार ये बैंक आर.बी.आई. के राडार पर हैं क्योंकि इनकी वित्तीय हालत 31 मार्च तक सुधरने की सम्भावना कम हैं. केंद्रीय बैंक की एसेट क्वॉलिटी समीक्षा (एक्यूआर) की अवधि समाप्त होने जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वार्षिक आधार पर इंडियन ओवरसीज बैंक (आई.ओ.बी.) का सकल एन.पी.ए. दिंसबर के आखिर तक 52 फीसदी बढ़कर 34,502.13 करोड़ रुपए हो गया. जबकि आई.डी.बी.आई. का सकल एन.पी.ए. 80 फीसदी उछलकर 35,245 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. वहीं तीसरी तिमाही के दौरान यूको बैंक का सकल एन.पी.ए. 49 फीसदी बढ़कर 2,181 करोड़ रुपए हो गया. इसलिए RBI को इन बैंकों को अपनी निगरानी में लेना पड़ा .इन बैंकों को जोखिम वाली संपत्तियों से दूर रहने की चेतावनी दी है, ताकि उनकी वित्तीय हालत और ज्यादा खराब नहीं हो. 

यह भी पढ़ें 

अब कर्जमाफी के विरोध में बोले आरबीआई डिप्टी गवर्नर

नोटबंदी से जुड़ी याचिका पर SC ने केंद्र सरकार और RBI को नोटिस जारी किया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -