6 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 गिरफ्तार
6 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली. बैंक ऑफ़ बड़ोदा में 6000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है. अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी मनमोहन सिंह और गगनदीप सिंह को मंगलवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया है.

बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने बैंक अशोक बिहार शाखा के जरिए 300 करोड़ रुपए विदेशी ठिकानों पर भेजे है. बीते वर्ष यह मामला सामने आया था जबसे इसकी जाँच ईडी और सीबीआई द्वारा की जा रही है.

बता दे कि इस मामले में ईडी पहले ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर चूका है. बीते वर्ष सामने आये मनी लॉन्ड्रिंग केस में 12,357 करोड़ रुपए विदेश में भेजे गए थे. ईडी की जांच के अनुसार इस बैंक की दिल्ली स्थित अशोक बिहार ब्रांच से 6,000 करोड़ रुपए भारत से बाहर भेजे गए. गुजरात में भी आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की एक ब्रांच ने 5,395.75 करोड़ और महाराष्ट्र में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एक ब्रांच से जुड़े 2 मामलों में 56.51 करोड़ बाहर भेजे गए थे जिन्हें वर्ष 2014 और 2015 में दर्ज किया था.

ये भी पढ़े 

मुम्बई बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का सर्वर हैक कर करोड़ो की हेराफेरी

पाकिस्तानी पिता ने बेटे को मारने वाले 10 भारतीयों की जिंदगी बख्शी

कालेधन की जानकारी देने को तैयार स्विटज़रलैंड, लेकिन भारत के सामने रख दी ऐसी शर्त

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -