पटरी से उतरे रेल के डिब्बे, वाहनों से रवाना हुये यात्री
पटरी से उतरे रेल के डिब्बे, वाहनों से रवाना हुये यात्री
Share:

करुकुट्टी : यहां एक रेल के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये है वहीं किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई। रेलवे की दुर्घटना के बाद रेल के लगभग सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।

बताया गया है कि यात्रियों को कोच्ची और त्रिशूर पहुंचाने के लिये रेलवे प्रशासन की ओर से बसों और अन्य लोकल ट्रेनों का इंतजाम किया गया। दक्षिण रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल के 12 डब्बे पटरी से उतरे है। अभी मामले की जांच की जा रही है। इधर डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यह रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है तथा पटरी की मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस रेल मार्ग से गुजरने वाली अन्य सभी रेलों का या तो मार्ग बदल दिया गया है या फिर जब तक पटरी का दुरूस्तीकरण नहीं किया जाता, तब कि रेलों की आवाजाही रोक दी गई है। अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि मार्ग किन रेलों के बदले गये है या फिर कौन सी रेलों को रोक दिया गया है।

बारिश के दौरान सड़क हादसा दो की मौत अन्य घायल

बस-विमान की टक्कर होते-होते बची

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -